कोरोना से लड़ाई तो पूरा देश लड़ रहा है, सरकार भी लड़ रही है. लेकिन अब इस लड़ाई के साथ एक और लड़ाई भी शुरु हो गई है. केंद्र और राज्य की सरकारों की लड़ाई. सारे नेता और पार्टियां कह रही हैं कि कोरोना पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. लेकिन अब इसपर जमके राजनीति हो रही है. इस लड़ाई का सबसे बड़ा मोर्चा खुला है पश्चिम बंगाल में. सब कह रहे हैं कि कोरोना पर नो पॉलिटिक्स प्लीज. लेकिन सच ये है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई के नाम पर केंद्र और गैर बीजेपी सरकारों के बीच लड़ाई के खुल्लमखुल्ला मोर्चे खुल गए हैं. 10तक में देखें वायरस पर राजनीति