कहते हैं सबसे बड़ा अपशब्द, अपमान, तिरस्कार किसी रिश्ते को जोड़कर नहीं होता, बल्कि बेरोजगारी ही सबसे बड़ा अपमान, अपशब्द होता है. जहां समाज आपको नाकारा समझने लगता है. पड़ोसी बेकार समझने लगते हैं. रिश्तेदार कन्नी काटने लगते हैं. ऐसे में जरूरी है दस्तक दी जाए, बेरोजगारी पैदा करने वाली, नौकरियां छीनने वाली नीतियों के खिलाफ. पिछले दो दिन से देश में सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रेंड कराया गया मुद्दा बेरोजगारी से जुड़ा हुआ है. दो दिन से देश भर के नौजवान मोदी जी रोजगार दो के साथ अपनी अपनी समस्या रख रहे हैं. 50 लाख से ज्यादा ट्वीट रोजगार के मुद्दे पर देश के अलग अलग राज्यों के नौजवान कर चुके हैं. ये वो नौजवान हैं जिनके पास डिग्री है. योग्यता है. लेकिन नौकरी नहीं है. हमेशा आपने सुना होगा- पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब. लेकिन क्या कारण है कि हालत अब पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे बेरोजगार जैसी हो रही है? देखें दस्तक, रोहित सरदाना के साथ.