आज 10तक में बात करेंगे उस नीयत की, उस सियासी सोच की जिसमें नौकरियां अपनों के लिए आरक्षित करने का ऐलान कर दिया जाता है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि मध्य प्रदेश की सरकारी नौकरियां पूरी तरह मध्य प्रदेश के लोगों के लिए ही रहेंगी. विपक्ष ने शिवराज पर सवाल उठाया है कि उनका वादा ही उनके जेहन पर कभी दस्तक नहीं देता. देखें 10तक में ये खास रिपोर्ट.