अब देश के लोकसभा चुनाव की तारीख का एलान होने ही वाला है, समय तय हो चुका है, दोपहर तीन बजे का. तो याद करिए प्रधानमंत्री का नारा, बीजेपी को 370 सीट और अबकी बार, एनडीए चार सौ पार. क्या वाकई चार सौ पार हो सकता है?