देश में आज पांचवें चरण का भी मतदान पूरा हो चुका है. आज ही महाराष्ट्र में भी हर सीट पर मतदान पूरा हो गया. मुंबई में आज वोटिंग हुई तो दिन भर बड़े बड़े सितारे भी वोट देने निकले. लेकिन आज के असली सितारे कश्मीर के वो नागरिक हैं, जिन्होंने मुंबई के लोगों से भी ज्यादा मतदान आज किया है.