किसी भी सिस्टम को चलाने के लिए लगाम सबसे जरूरी होता है. वो चाहे परिवार हो, समाज हो, पुलिस हो या सरकार हो. सिस्टम का बेलगाम हो जाना किसी के लिए अच्छा नहीं होता. लेकिन इस समय वही हो रहा है. दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में जो हुआ है उसके बाद पुलिस नए सवालों के घेरे में है. छात्र वीसी की नहीं सुन रहे और वीसी की पुलिस नहीं सुन रही. देखें ये पूरी रिपोर्ट.