देश में जब धर्म को लेकर रोज नई कहानियां विवादों की सामने आ रही हैं. तब आज आपको दस्तक देना है उस महंगाई के खिलाफ, जिसके बढ़ने का कोई धर्म ही नहीं है. महंगाई मानो रूप बदल-बदलकर आपकी जेब तक पहुंच रही है. घरेलू रसोई गैस सिलेंडर आज से 50 रुपए और महंगा हो गया है. ये इस साल चौथी बार इजाफा है. खुला आटा खरीदने वालों को अब पांच फीसदी जीएसटी 18 जुलाई से देनी होगी. पैक्ड दही, पनीर और शहद पर पांच फीसदी जीएसटी लगने जा रहा है. कपड़ों की सिलाई 7 फीसदी ज्यादा जीएसटी के साथ महंगी पड़नेवाली है. प्रिंटिंग और राइटिंग में इस्तेमाल होने वाली स्याही में छह फीसदी ज्यादा जीएसटी लगेगा, यानी महंगाई का टैक्स बढ़ेगा. देखें 10तक.
Amid the ongoing religious crisis in the country, inflation has increased again. Domestic LPG cylinder has become costlier by Rs 50 today. 5% GST will be increased on loose flour from July 18. 5 percent GST is going to be imposed on packaged curd, paneer, and honey. Watch 10Tak.