तीन दिन पहले एक बहुत बड़ी खबर आई थी. हरियाणा के नूंह में ईमानदार डीएसपी सुरेंद्र सिंह को खनन माफिया के डंपर ने रोकने पर कुचलकर मार दिया था. सरकारों ने मुआवजा का एक एलान किया. खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई के दावे कर दिए. फिर क्या खबर खत्म हो गई? अखबारों में सन्नाटा हो गया. टीवी खबरों में चुप्पी हो गई लेकिन आजतक में दस्तक देते हुए हम कभी खबर को बीच में नहीं छोड़ते हैं. हर खबर के अंजाम तक पहुंचने का पीछा करते हैं इसीलिए आजतक ने ऑपरेशन अरावली के नाम से एक बड़ी इनवेस्टिगेशन की है जिसे देखकर आज हरियाणा सरकार को बड़े एक्शन की तैयारी करनी होगी. श्वेता सिंह के साथ देखिए 10तक.
On AajTak, we never leave the news story in the middle. Our team chases to reach the end of every news, that is why AajTak has done a big investigation in the name of Operation Aravali over DSP's murder by the mining mafia. The Haryana government will have to prepare for big action after watching this report. Watch 10Tak with Shweta Singh.