हरियाणा और महाराष्ट्र में वोटों का हिसाब होने में अब सिर्फ एक रात का फासला है, लेकिन पेंच फंसा है हरियाणा में. क्योंकि एग्जिट पोल के नतीजे ने सबको बहुमत से दूर रखा है. बीजेपी और कांग्रेस के बीच का फासला भी बहुत ज्यादा न होने का अनुमान है. अगर ऐसा हुआ तो जोड़-तोड़ का खेल खूब होगा और जैसे ही जोड़-तोड़ की बात आती है अमित शाह के आगे सब हथियार डालते हुए नजर आते हैं.