आज का दंगल कॉलेज-यूनिवर्सिटी को जाति की राजनीति के अखाड़े में तब्दील करने को लेकर है...और ये अखाड़ा खुला है यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन यानी यूजीसी के नए नियम के कारण...यूजीसी ने 13 जनवरी को नया नियम ये कहकर बनाया है कि कैंपस में दलितों-आदिवासियों और पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों से भेदभाव न हो. इस नियम के मुताबिक पीड़ित विद्यार्थी का मतलब सिर्फ एससी-एसटी-ओबीसी वर्ग का ही विद्यार्थी होगा जिसे इस नियम में शिकायत का अधिकार होगा. शिकायत झूठी भी होगी तो कोई कार्रवाई नहीं होगी. इसे लेकर देश के अलग अलग हिस्सों में, खासकर उत्तर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं.