आज का दंगल उत्तर प्रदेश में चल रहे धर्म-राष्ट्र-संत-परंपरा-सनातन और सियासत के घालमेल को लेकर है...प्रयागराज में मौनी अमावस्या के दिन शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को गंगा स्नान से रोकने का मुद्दा इतना बड़ा हो गया है कि अब उसमें बयानबाजियां बढ़ती जा रही हैं....प्रयागराज मेला प्रशासन ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद की उपाधि पर सवाल उठाते हुए उन्हें अगले साल से मेले में जमीन आवंटन बंद करने की चेतावनी दे ही है तो अखिलेश यादव ने सीधे सीएम योगी पर जुबानी वार कर दिये हैं.