पेरिस ओलंपिक के फाइनल में जाने के बाद विनेश फोगाट और पूरे देश को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, विनेश को 50 किलेग्राम केटेग्री में लड़ना था. मगर उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा हो गया. इस वजह के उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया. हालांकि कई लोगों ने इसमें साजिश होने का शक भी जताया है. देखें दंगल.