बिहार के नवादा में कृष्णानगर दलित बस्ती को कल रात फूंक डाला गया. 21 झोपड़ियां खाक हो गईं. करीब 100 लोग बेघर हो गए हैं. आरोप है कि जमीन विवाद में भू-माफिया और दबंगों ने दलित बस्ती में आग लगा दी. सवाल है नीतीश राज में इतनी बड़ी वारदात क्या लचर कानून व्यवस्था की जिंदा मिसाल नहीं है? देखें दंगल.