झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में बीजेपी लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी को बेताब है. बीजेपी-एजेएसयू मिलकर चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है. वहीं, तमाम विपक्ष दल झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, जेवीएम, ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन, बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाने में जुटे हैं. ऐसे में दंगल में जानेंगे चुनाव के लिए सियासी पार्टियों की क्या है तैयारी और पूछेंगे कि क्या ये चुनाव रघुवर के काम पर लड़ा जाएगा या मोदी के नाम पर?