कोरोना के आंकड़े आज 20 लाख को पार कर गए. लेकिन अब कोरोना के इन आंकड़ों से न हमें फर्क पड़ रहा है, न सरकारों को?आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तंज किया है कि आंकड़े 20 लाख पार, गायब है सरकार. लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि हमारी रिकवरी रेट बहुत अच्छा है और मृत्यु दर बहुत कम है और हमारी लड़ाई कोरोना से बहुत मजबूत है. इसीलिए आज हम पूछ रहे हैं कि कोरोना के हालात पर मोदी सही या राहुल?क्या कोरोना पर फिक्र कम, जिक्र ज्यादा है?और जब कोरोना 20 लाख के पार तो क्या कर रही है सरकार?