चुनाव आयोग की ओर से वैसे तो देश के 12 प्रदेशों में एसआईआर की प्रक्रिया चलाई जा रही है, लेकिन दोनों चरणों के एसआईआर में सिर्फ पश्चिम बंगाल से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें जाहिर तौर पर अवैध बांग्लादेशी भारत छोड़कर भागते नजर आ रहे हैं. पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से ऐसी तस्वीरें आई हैं जहां सैकड़ों की संख्या में मजदूर वर्ग के लोग परिवार समेत सरहद पार करने की कोशिश कर रहे हैं. इस भीड़ में शामिल लोग मान रहे हैं कि वो अवैध तरीके से भारत में रह रहे थे और एसआईआर-एनआरसी के डर से वापस लौट रहे हैं.