चाल चक्र में आज आपको बताएंगे घर में क्लेश होने की क्या वजहें हैं?. घर में तीन चीज़ें सुख पैदा करती हैं. घर का रंग, घर की तरंग और घर में रहने वाले लोग. इन तीनों में से दो चीज़ें भी ठीक हों, तो घर में सुख शांति रहती है. अन्यथा घर में वाद विवाद, बीमारियां और कलह क्लेश होता रहता है. कभी कभी हम घर में कुछ ऐसी चीज़ें ले आते हैं जो घर में कलह बढ़ा देती हैं. कुछ ख़ास लोगों के आने पर भी घर में क्लेश बढ़ जाता है.