दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. गाबा टेस्ट के तुरंत बाद अश्विन कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और इस बात की घोषणा कर दी. गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि भारत के लिए क्रिकेटर के तौर पर उनका अंतिम दिन था.