शिमला में अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर बवाल जारी है. आज भी संजौली और चौड़ा मैदान में विभिन्न संगठनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. ऐसे में वक्फ बोर्ड ने विवादित मस्जिद को अपने कब्जे में ले लिया है. राज्य के कई मंत्री, विपक्षी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मस्जिद के अवैध निर्माण पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.