Sudhir Chaudhary Show: दिल्ली में 19 साल के एक लड़के ने 16 साल की एक लड़की को इसलिए गोली मार दी क्योंकि वो उससे दोस्ती नहीं करना चाहती थी. ये लड़का मुस्लिम समुदाय से आता है और इसका नाम अमानत अली उर्फ अरमान अली है. जबकि पीड़ित लड़की का नाम नैना मिश्रा है, जो अब सरकार से इंसाफ की मांग कर रही है. अमेरिका की वायु सेना ने Chinook Helicopters की उड़ान पर पूरी तरह रोक लगा दी है. देखें सुधीर चौधरी संग ब्लैक&व्हाइट.
In Delhi, a 19-year-old boy shot a 16-year-old girl because she did not want to be friends with him. The girl's family is now demanding justice. The US Air Force has banned the flight of Chinook Helicopters. Watch Sudhir Chaudhary's show black & white.