राहुल गांधी इस समय अमेरिका के डैलस शहर में हैं, जहां उन्होंने भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया है और Texas University में छात्रों के बीच एक इंटरव्यू भी दिया. और अब राहुल गांधी का ये इंटरव्यू विवादों में है और उन पर ''आरोप'' लग रहा है कि, इसमें उन्होंने भारत को बदनाम करने की कोशिश की है. अमेरिका में राहुल गांधी के चीन 'प्रेम' का विश्लेषण देखें.