उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज है. लखनऊ में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला किया. उन्होंने समाजवादी पार्टी को जातिवादी बताते हुए अखिलेश यादव पर पीडीए के नाम पर पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को गुमराह करने का आरोप लगाया. मायावती ने समाजवादी पार्टी की सरकार पर गुंडों और माफियाओं को संरक्षण देने का भी जिक्र किया.