आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने एक बार फिर केंद्र सरकार से संसद के ज़रिए अयोध्या का राम मंदिर बनाने के लिए कानून की मांग की है. संघ प्रमुख ने दो टूक कह दिया कि लोग पूछने लगे हैं कि इनकी सत्ता है, फिर भी मंदिर क्यों नहीं बन रहा ?
Centre should bring ordinance to build Ram Mandir says RSS Chief Mohan Bhagwat.