America के Connecticut की सड़कों पर हाल में कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. सड़कों पर ढेरों औरतें जोम्बी के रूप में दिखाई दीं. ये सभी बेहद भयानक दिख रही थीं. लोगों की हैरानी अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि अचानक ये 'लाश' बनी महिलाएं, माइकल जैक्सन के गाने 'थ्रिलर' पर डांस करने लगीं. जानिए, कौन हैं ये महिलाएं और क्यों कर रही हैं ऐसा.