ईरान शरिया कानून पर चलने वाला एक ऐसा मुल्क है, जो धार्मिक मान्यताओं का पालन पूरी कट्टरता से करता और करवाता है. लेकिन हाल ही में इसी कट्टर मुल्क से एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसने सभी को चौंका दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के सख्त इस्लामिक ड्रेस कोड के विरोध में 2 नवंबर को एक महिला ने ईरानी university में बीच सड़क पर अपने कपड़े उतार दिए. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने दो साल पहले ईरान में हुई हिजाब क्रांति की यादें ताजा कर दीं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला, साथ ही ये भी जानेंगे कि उस महिला के साथ क्या हुआ.