अरबपति बिजनेसमैन और Tesla के मालिक एलन मस्क, भारत का दौरा रद्द कर, चीन पहुंच गए. एलन मस्क के चीन दौरे ने सबको चौंका दिया, क्योंकि वो 22 अप्रैल को भारत आने वाले थे, लेकिन यहां न आकर वो 28 अप्रैल को बीजिंग पहुंच गए. वहां उनकी मुलाकात चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग से हुई. इस वीडियो में हम जानेंगे कि आखिर एलन मस्क चीन क्यों गए, क्या है उनकी आगे की प्लानिंग?