साल 2008 में नेपाल के शाही परिवार में एक मर्सिडीज को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. इस olive-green Daimler-Benz कार को एडॉल्फ हिटलर ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नेपाल के राजा को उपहार के तौर पर दिया था. लेकिन सालों बाद इस कार के अधिकार को लेकर शाही परिवार में लड़ाई दिखाई दी.