दीवाली आने से पहले हर तरफ विज्ञापनों की धूम है. आपको अखबारों में, बड़े बड़े होर्डिंग्स में, छूट के लुभावने ऑफर देखने मिल रहे हैं. इसी बीच एक पुराना कैंपेन फिर से ट्रेंड करने लगा है. इसका नाम है 'नो बिंदी नो बिज़नेस'. ये कैंपेन 2021 से फेस्टिव सीज़न में ट्रेंड करने लगता है.