Flipkart co-founder बिन्नी बंसल अब AI की दुनिया में कदम बढ़ा रहे हैं. बिन्नी बंसल जल्द खुद का एआई स्टार्ट अप शुरू कर सकते हैं. बंसल के venture का लक्ष्य टीसीएस और इंफोसिस जैसे IT providers के अपनाए गए मॉडल की तरह दुनिया भर के कॉरपोरेट्स को AI talent, products, और services उपलब्ध कराना है.