दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने संस्कृत भाषा के पुनरुद्धार के लिए एक जोरदार अपील की है. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि NASA के scientists ने भी संस्कृत की coding और artificial intelligence में potential को स्वीकार किया है. ये तो हुई दिल्ली के सीएम की बात, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली की सीएम ने संस्कृत के जिस potential की बात की है या उसे नासा से जोड़कर बताया है, वो पूरी कहानी है क्या. आइए आज हम इसे समझते हैं विस्तार से.