16 साल की प्रतिभाशाली भारतीय छात्रा प्रांजलि अवस्थी ने अपने एआई स्टार्टअप - Delv.AI से तकनीक की दुनिया में तहलका मचा दिया है. Miami Tech Week event के दौरान, अवस्थी ने खुलासा किया कि उन्होंने जनवरी 2022 में अपनी कंपनी की शुरुआत की और सफलतापूर्वक लगभग 3.7 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई.