कोलकाता में देर रात रेलवे की बिल्डिंग में आग से 9 लोगों की जान चली गई. चार फायर फाइटर और कुछ जवान भी इस आग में जांन गंवा बैठे. अब आग को लेकर ममता सरकार और रेलवे आमने सामने हैं. ममता का आरोप है कि रेलवे ने समय पर मदद नहीं दी तो रेल मंत्री पीयूष गोयल हर संभव मुमकिन के दावे कर रहे हैं. राज्य और केंद्र सरकार ने मदद और मुआवजे का एलान भी कर दिया है. चुनावी माहौल में बीजेपी और टीएमसी दोनों पीड़ितों के साथ खड़ी है. देखें वीडियो.