जंग के 27वें दिन यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक बार फिर दोहाराया है कि वो पुतिन से बातचीत के लिए तैयार हैं. वहीं नाटो देश के रवैये से जेलेंस्की खासे नाराज हैं. जेलेंस्की ने कहा कि नाटो यूक्रेन पर अपना रूस साफ करे. इमरान खान अब क्या करेंगे बहुमत साबित करेंगे या पूर्व प्रधानमंत्री बनेंगे? ये सवाल आज पाकिस्तान का एक 'राष्ट्रीय प्रश्न' बन चुका है क्योंकि सरकार बचाने के लिए संख्या इमरान खान के पास नहीं है इसलिए एक तरफ नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव तो दूसरी तरफ आर्मी चीफ बाजवा की नाराजगी है. यानी इमरान के लिए एक तरफ कुआं हैं और दूसरी तरफ खाई. यही वजह है कि पाकिस्तान के विपक्ष के नेताओं में ऊर्जा और आत्मविश्वास दोनों दिखाई दे रहे हैं. देखें आज सुबह.