फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू और फिल्म-निर्देशक अनुराग कश्यप आयकर के जाल में उलझ गए हैं. टैक्स चोरी के मामले में आयकर विभाग के अधिकारियों ने अनुराग और तापसी से करीब साढ़े 5 घंटे तक पूछताछ की. दोनों के ठिकानों पर आईटी के सर्च ऑपरेशन रात भर जारी रहे. आईटी सूत्रों के मुताबित ये तलाशी अगले 3 दिनों तक जारी रहेगी. सूत्रों के अनुसार दोनों के दस्तावेजों और कमाई में मेल नहीं है. साथ ही बताया जा रहा है कि दोनों के घरों से अहम सबूत भी मिले हैं. इस बीच विपक्षी दलों ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि इस रेड के पीछे अपने खिलाफ उठने वाले आवाजों को दबाने की कोशिश की जा रही है. देखें वीडियो.