बारिश-बाढ़ से पहाड़ से लेकर मैदान तक हाहाकार मचा हुआ है. उत्तराखंड में फिर बारिश का दौर जारी है. वहीं उफनती नदियां मैदानी इलाकों में भी जबरदस्त तबाही मचा रही है. यूपी के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. बिहार में हालात बेहद खराब है. गंगा, कोसी, गंडक जैसी नदियां का जलस्तर बढ़ा हुआ है और बढ़ा हुआ पानी तमाम इलाकों में तबाही मचा रहा है. देखें 'आज सुबह'.