दिल्ली आने पर अड़े पंजाब के किसान इस वक्त राजधानी की सरहद पर दस्तक दे रहे हैं. दिल्ली से जुड़ी कई सीमाओं तक किसानों का छोटा बड़ा जत्था पहुंच चुका है. सीमा पर कंटीले तारों और बैरिकेंडिग के बावजूद किसान दिल्ली कूच पर डटे हैं. सिंधु सीमा पर पुलिस ने चार किसानों को बातचीत का न्यौता दिया लेकिन कोशिश नाकाम रही. पुलिस ने किसानों को वापस लौटने को कहा है लेकिन ये जत्था अड़ा है कि एक घंटे या दो दिन लगे वो यहां से दिल्ली जाकर ही दम लेंगे. हालांकि सरकार ने 3 दिसंबर को किसान नेताओं को बातचीत के लिए बुलाया है लेकिन हालात तनातनी के चलते बिगड़ रहे हैं. देखें आज सुबह.