ड्रग्स कनेक्शन में NCB जबरदस्त एक्शन में है. NCB ने कल शोविक के दोस्त सूर्यदीप को शिकंजे में लिया. आज सूर्यदीप को कोर्ट में पेश किया जाएगा. आरोप है कि सूर्यदीप ने ही शोविक को ड्रग्स रैकेट का मेंबर बनाया .सूर्यदीप सुशांत और रिया का भी दोस्त बन गया था. इसके अलावा ड्रग तस्करी के एक और आरोपी की आज पेशी होगी. NCB ने गोवा से क्रिस कोस्टा को गिरफ्तार किया है. आज उसे मुंबई लाया जाएगा. इसके अलावा मुंबई में ड्रग्स कनेक्शन की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक NCB के रडार पर आए आरोपी कोकीन और MDMA का इस्तेमाल कर रहे थे. MDMA को लेकर तो रिया के व्हाट्सएप चैट से पहले ही खुलासा हो चुका है, लेकिन NCB ने पहली बार इस बात को माना है कि कोकीन का भी इस्तेमाल हो रहा.