बिहार की कुर्सी सातवीं बार सुशासन बाबू के स्वागत के लिए तैयार है. नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए को जीत का आंकड़ा हासिल हो चुका है. कोरोना संकट और वीवीपैट की पर्चियों के मिलान की वजह से गिनती का काम धीमी रफ्तार से चल रहा था. जिसको लेकर चुनाव आयोग की तरफ से भी देर रात तक अपडेट दिया जाता रहा. वैसे रुझानों में देर शाम के बाद ही नीतीश सरकार की वापसी के ठोस संकेत मिलने लगे थे. लेकिन फाइनल आकंड़ा 11 तारीख की सुबह 4 बजे आया और 243 सीटों की तस्वीर साफ हुई. एनडीए में 74 सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, जेडीयू की झोली में 43 सीटें आईं. देखें ये रिपोर्ट.