ज्ञानवापी में कल कई अहम फैसले हुए, सुप्रीम कोर्ट और वाराणसी की अदालत ने अपने अपने आदेश दिए. कोर्ट कमिश्नर हटाए गए. सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए दो दिन की मोहलत मिल गई. तो अब आज भी वाराणसी कोर्ट में बेहद जरूरी सुनवाई होने जा रही है. आज अदालत में ज्ञानवापी के अंदर नमाज का स्थान बदलने को लेकर सुनवाई होगी. कथित शिवलिंग के पास वाली दीवार गिराने को लेकर सुनवाई होगी. ज्ञानवापी में बाबा मिले या नहीं, ये तो कोर्ट को तय करना है, लेकिन जिन महिलाओं की अर्जी पर ज्ञानवापी मस्जिद में चले सर्वे के दौरान शिवलिंग मिलने की बात कही, उन्होंने वाराणसी की अदालत में नई अर्जी दाखिल कर दी है.
Whether Baba was found in Gyanvapi or not, is for the court to decide, but the women on whose application they talked about getting Shivling during the survey conducted in Gyanvapi Masjid, have filed a new application in the Varanasi cour