आज किसानों का सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए उपवास शुरु हो चुका है. बीजेपी दफ्तरों का घेराव होगा. किसानों के प्लान अनशन में आम आदमी पार्टी भी साथ है. सवाल ये है कि 19 दिन बाद भी किसान किस मोड़ पर खड़े हैं. सरकार प्रस्ताव और बातचीत का हवाला दे रही है तो किसान कानूनों की वापसी पर अड़े हैं. किसान आज बीजेपी दफ्तरों के घेराव के साथ जिला मुख्यलाय पर ज्ञापन देंगे. टोल प्लाज को फ्री कराएगे और देश के कोने कोने से सरकार तक बात पहुंचाएंगे. देखें वीडियो.