कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को डीरेल करने की साजिश में बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक एटीएस को इसमें ISIS के खोरासान मॉड्यूल के हाथ होने का शक है. रविवार रात को प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतार कर एक बड़ा हादसा अंजाम देने की कोशिश की गई थी. देखें '9 बज गए'.