गुजरात में बारिश से हाल बेहाल है. कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं, अब तक 69 लोगों की मौत हो चुकी है. मूसलाधार बारिश के बाद पूर्णा नदी ने नवसारी में कोहराम मचा दिया है. पानी ने आसपास के 200 मीटर के इलाके को डुबो दिया है. गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. कल पीएम मोदी ने भी स्थिति की जानकारी ली. अहमदाबाद के पॉश इलाके प्रहलाद नगर की इमारत में पार्किंग में कई फीट पानी भर गया, कारें कबाड़ बन गयीं. गुजरात के 6 जिलों में आज भी भारी बारिश की चेतावनी है, राज्य के 13 बांध हाई अलर्ट पर हैं. महाराष्ट्र के कई इलाकों में आज भी तेज बारिश के आसार हैं. देखें 100 शहर 100 खबर.
The situation in Gujarat is worsening due to rain. The flood-like situation has arisen in many cities, so far 69 people have died. CM Bhupendra Patel visited the flood-affected areas. Yesterday PM Modi also inquired about the situation. There is a possibility of heavy rain in many areas of Maharashtra today. Watch top 100 news.