भारी बारिश के बाद राजस्थान के जोधपुर में बदतर हुए हालात, 2 घंटे की मूसलाधार मार से जोधपुर में सड़कों पर समंदर जैसा मंजर. जोधपुर में बाजार के बीचोबीच सड़क पर तिनके की तरह उल्टी दिशा में बह चली एक कार, वीडियो हो रहा वायरल. जोधपुर में खंडा फलसा से जालोरी गेट के बीच जगह-जगह सैलाब का सितम. गाड़ियों की छतों तक पहुंचा बारिश का पानी. जोधपुर में मथुरादास माथुर अस्पताल के भीतर बहते दरिया जैसा मंजर. बाहर सड़क पर जलभराव में फंसी एंबुलेंस. जोधपुर रेलवे स्टेशन के बाहर भी जबरदस्त जलभराव. सड़क पर पानी का तेज बहाव देखकर राहगीरों का छूटा पसीना. देखें 100 शहर 100 खबर.
A car got washed away due to heavy rains that created a flood-like situation in Jodhpur on July 25. A video of the same has gone viral online.