कोरोना से 24 घंटे में देशभर में 170 मरीजों की मौत हो गई है. ये एक दिन में दम तोड़ने वालों का अब तक का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है. देशभर में कोरोना संक्रमितों की तादाद डेढ़ लाख के पार पहुंच चुकी है. अब तक दर्ज हुए 1 लाख 51 हजार 767 मामले. रोजाना बढ़ने वाले मामलों की तादाद अभी भी 6 हजार के पार, बीते 24 घंटे में 6387 नए मामले दर्ज. बढ़ रही है संक्रमितों के स्वस्थ होने की भी तादाद, अब तक कुल 64 हजार 425 मरीज हुए ठीक. दुनियाभर में कोरोना मामलों की तादाद हुई 55 लाख 89 हजार 626, मरने वालों की तादाद साढ़े तीन लाख के पार. महाराष्ट्र में 24 घंटे में अबतक की सबसे ज्यादा मौत, एक दिन में 97 लोगों ने कोरोना से गंवाई जान, 2 हजार से ज्यादा नए केस आए सामने. 100 शहर 100 खबर में देखें अन्य बड़ी खबरें.