कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली में अब अकाली दल ने संभाला मोर्चा, प्रदर्शनकारियों की पुलिस से जमकर हुई धक्का मुक्की. कृषि कानूनों के खिलाफ आज काला दिवस मना रहा है अकाली दल, गुरद्वारा रकाबगंज से संसद तक विरोध मार्च निकालने की थी तैयारी, लेकिन पुलिस ने बेरिकेडिंग कर रोका. रकाबगंज में पुलिस ने अकाली दल के कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. मुजफ्फरपुर में गरीब किसान के खाते में 52 करोड़ की रकम जमा होने से हड़कंप, जांच में जुटे बैंक अधिकारी और पुलिस. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन, बीजेपी शुरु करेगी सेवा और समर्पण अभियान, 7 अक्टूबर तक अलग अलग कार्यक्रम. बिहार में पीएम मोदी के जन्मदिन पर मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव, 30 लाख से ज्यादा लोगों को लगेगा टीका. देखें 100 शहर 100 खबर.
Akali Dal is celebrating Black Day today against agricultural laws, preparations were made to take out a protest march from Gurdwara Rakabganj to Parliament, but they were stopped by police barricades. Today, on Prime Minister Narendra Modi's 71st birthday, BJP will start a service and dedication campaign. Watch top 100 news.