मुंबई में डांस बार पर सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि बार में आने वाले अब टिप्स दे सकेंगे. साथ ही सीसीटीवी लगाना जरूरी नहीं है, सीसीवीटी लगाना प्राइवेसी का उल्लंघन माना गया. बार खुलने में के लिए समय की पाबंदी होगी. रात साढ़े ग्यारह बजे तक ही खुलेंगे बार. पत्रकार रामचंद्र छत्रपति मर्डर केस में गुरमीत राम रहीम की सजा का आज ऐलान होगा. 11 जनवरी को कोर्ट ने दोषी पाया था. पंचकूला की सीबीआई कोर्ट फैसला सुनाएगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाई जाएगी.
Supreme Court quashes conditions of Maharashtra government of putting CCTV cameras in dance bars of Mumbai, giving licence to people of good character. The Court has also struck down a condition by which dance bars should be 1 km away from educational and religious places.