वेल्टरवेट के क्वार्टर फाइनल में भारत की लवलीना का जोरदार प्रदर्शन. सिल्वर और गोल्ड की दावेदारी के लिए जारी रहेगा लवलीना का सफर लेकिन सेमीफाइनल में एंट्री से कांस्य पदक पक्का. महिला बॉक्सिंग की लाइट कटेगरी में सिमरनजीत कौर हुईं बाहर, थाईलैंड की सुदापोर्न ने 5-0 से हराया. बॉक्सिंग में कल मैरीकॉम का ओलंपिक सफर थमा, नतीजे पर उठाए सवाल. मैरीकॉम ने मैच से ठीक पहले रिंग ड्रेस बदलवाए जाने पर भी जताई आपत्ति, आजतक से कहा- नहीं छोड़ूंगी खेल. देखें 10 मिनट 50 खबरें.