केजरीवाल और प्रवेश वर्मा की नोकझोंक किस लेवल पर जा रही है?

अरविंद केजरीवाल और प्रवेश वर्मा के बीच आरोप प्रत्यारोप का मामला पुलिस तक तो पहले ही पहुंच चुका था, अब उसमें हिंसा की भी घुसपैठ हो गई लगती है - आखिर लोकतंत्र की ये लड़ाई किस दिशा में जा रही है.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल और प्रवेश वर्मा की चुनावी लड़ाई में हिंसा की घुसपैठ खतरनाक है. अरविंद केजरीवाल और प्रवेश वर्मा की चुनावी लड़ाई में हिंसा की घुसपैठ खतरनाक है.

मृगांक शेखर

  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

आम आदमी पार्टी का दावा है कि चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर ईंट-पत्थरों से हमला किया गया. 18 जनवरी की उसी घटना को लेकर बीजेपी की तरफ से दावा किया गया है कि अरविंद केजरीवाल ने सवाल पूछ रहे तीन युवकों पर गाड़ी चढ़वा दी, जिससे वे घायल हो गये. 

आम आदमी पार्टी ने हमले के दावे के साथ एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है - दूसरी तरफ बीजेपी की तरफ से कहा जा रहा है कि अगर सवाल पूछना हमला है, तो ऐसे हमले होते रहेंगे. 

Advertisement

अरविंद केजरीवाल पर हमले का वीडियो

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर चुनाव प्रचार के दौरान हुई पत्थरबाजी के लिए प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की है. आम आदमी पार्टी ने वीडियो सोशल साइट एक्स पर शेयर किया है.

प्रवेश वर्मा के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने इससे पहले दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में जूते और साड़ी बांटने का आरोप लगाया था. खास बात ये रही कि चुनाव आयोग ने आर्दश आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर प्रवेश वर्मा के खिलाफ पुलिस से शिकायत दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत भेजी थी. पुलिस ने FIR भी दर्ज कर ली है. 

बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर बाल्मीकि मंदिर परिसर में लोगों को जूते बांटने का आरोप लगा है. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि प्रवेश वर्मा ने वोटर को लालच देने के कोशिश की थी, जिसे चुनाव आयोग ने गंभीरता से लेते हुए सख्त कदम उठाया. एक वीडियो को सबूत मान कर नई दिल्ली सीट के रिटर्निंग ऑफिसर ने दिल्ली पुलिस में आधिकारिक रूप से शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, हार के डर से बौखलाई बीजेपी ने अपने गुंडों से अरविंद केजरीवाल पर हमला कराया है. पोस्ट में आगे कहा गया कि बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला कर उनको चोट पहुंचाने की कोशिश की, ताकि वो प्रचार ना कर सकें. 

आम आदमी पार्टी की प्रियंका कक्कड़ का कहना है, जब प्रवेश वर्मा प्रचार कर रहे थे, तो वो ये देखकर दंग रह गये कि इतने पैसे बांटने और तमाम काले कारनामे करने के बाद भी जनता अरविंद केजरीवाल के साथ है… ये हमला बेहद निंदनीय है.

'अगर ये हमला है तो...'

बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा कह रहे हैं, जब तीन नौजवानों ने अरविंद केजरीवाल से नौकरी को लेकर सवाल पूछने की कोशिश की, तो अरविंद केजरीवाल की गाड़ी से उन्हें टक्कर मार दी गई. 

प्रवेश वर्मा का दावा है कि तब अरविंद केजरीवाल गाड़ी के अंदर ही थे. तीनों युवकों ने भी ऐसा ही दावा किया है. एक ने तो बेहद गंभीर आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल ने ही ड्राइवर को उन पर गाड़ी चढ़ाने का इशारा किया था. 

आम आदमी पार्टी को घेरते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का कहना है, अरविंद केजरीवाल ने 10 साल तक राज किया, और दिल्ली की जनता ने उनसे सवाल पूछा तो वो आक्रामक हो गये... जब लोगों ने उनसे सवाल पूछे तो जवाब देने के बजाय उन्होंने उन पर अपनी कार चढ़ाने की कोशिश की. 

Advertisement

मनोज तिवारी कहते हैं, अरविंद केजरीवाल जी, दिल्ली की जनता आपसे सवाल पूछेगी. आपको भागने नहीं देगी. अगर सवाल पूछना हमला है तो ऐसे हमले आप पर होते रहेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement