छावा, रहमान और 'बंटवारे' की महान खोज

एआर रहमान 'छावा' को समाज में विभाजन से 'फायदा उठाने वाली' फिल्म बताते हैं. उसे मराठों की 'आत्मा और धड़कन' कहकर सम्मानित भी महसूस करते हैं. अब यह वही आत्मा है या कोई वैकल्पिक आत्मा, यह वो खुद ही स्पष्ट कर सकते हैं.

Advertisement
मशहूर संगीतकार एआर रहमान का एक इंटरव्यू चर्चा में है. (Photo: ITG) मशहूर संगीतकार एआर रहमान का एक इंटरव्यू चर्चा में है. (Photo: ITG)

धीरेंद्र राय

  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

भारतीय संगीत के सबसे बड़े नामों में से एक एआर रहमान इन दिनों संगीत से ज्‍यादा अपने जुमलों के कारण सुर्खियों में हैं. वजह है उनका एक इंटरव्यू, जिसमें उन्होंने अपनी ही संगीतबद्ध सुपरहिट फ‍िल्म छावा को 'बांटने वाली फिल्म' घोषित कर दिया. यानी जिस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़े, ज‍िसके दृश्‍यों को रहमान के संगीत ने जीवंत बनाया, और जिस फिल्‍म ने संभाजी महाराज की वीरता को परदे पर जीवित किया, वही फिल्म रहमान की नजर में समाज के लिए खतरा बन गई?

Advertisement

यह कुछ वैसा ही है जैसे कोई शेफ कहे क‍ि खाना मैंने ही बनाया था, लोग उसे खाकर खुश भी हुए, लेकिन अब मुझे लग रहा है कि मसाले समाज को बांट रहे थे. बात यहीं खत्म नहीं होती. रहमान साहब को अब याद आया है कि फिल्म में निगेटिव किरदारों द्वारा 'सुभानल्लाह' और 'अल्हम्दुलिल्लाह' कहना उन्हें 'क्रिंज' लगा. यानी समस्या अत्याचार से नहीं, अत्याचारी की भाषा से है. तलवार चले तो ऐतिहासिक यथार्थ, लेकिन अगर वही किरदार अपनी भाषा में अपने अल्‍लाह को याद करे तो… अरे नहीं, यह तो बेहूदा हो गया! हालांकि, यह भी बता दें क‍ि जब फिल्‍म रिलीज हुई थी तब औरंगजेब को महान बताने वालों की भी कमी नहीं थी. हालांकि, रहमान ने इस पर कुछ नहीं कहा.

विरोधाभास: एक से बढ़कर एक

रहमान एक ही सांस में छावा को समाज में विभाजन से 'फ़ायदा उठाने वाली' फिल्म बताते हैं और अगली ही सांस में उसे मराठों की 'आत्मा और धड़कन' कहकर सम्मानित भी महसूस करते हैं. अब यह वही आत्मा है या कोई वैकल्पिक आत्मा, यह रहमान ही स्पष्ट कर सकते हैं.

Advertisement

अगर फिल्म की नीयत शुरू से संदिग्ध थी, तो सवाल उठता है कि क्‍या रिकॉर्डिंग स्टूडियो में इस नीयत का पता नहीं चलता? क्या ऑस्कर विजेता संगीतकार इतना असहाय होता है कि निर्देशक जब ये कहते क‍ि 'मुझे सिर्फ रहमान चाहिए', नैतिकता कम्पास काम करना बंद कर देता है? या फिर यह नैतिकता रिलीज के बाद एक्टिव होती है, जब इंटरव्यू की लाइटें जलती हैं?

सेकुलर सिनेमा की सिलेक्टिज्‍म

रहमान की परेशानी दरअसल सिलेक्टिव लगती है. जोधा अकबर में सूफियाना कलाम बहे, रॉकस्टार में फकीरी रोमांस उड़े तो वहां कोई विभाजन नहीं दिखता. लेकिन जैसे ही किसी फिल्म में हिंदू नायक की वीरता और मुगल सत्ता की क्रूरता साथ-साथ आ जाए, अलार्म बज उठता है- 'डिवाइसिव!'

मतलब इतिहास स्वीकार्य है, बशर्ते वह प्रतीकात्मक हो, धुंधला हो, आध्यात्मिक हो. सल्तनत की कविता चलेगी, सत्ता की तलवार नहीं. किसी हिंदू का प्रतिरोध तो जुर्म है. जैसे ही कोई इतिहास बिना किसी पॉलिटिकल करेक्‍टनेस के खड़ा हो, वह असुविधाजनक हो जाता है.

नॉन-क्रिएटिव लोगों का 'राज', और विक्टिम कार्ड

रहमान कहते हैं कि जब से देश में नए व‍िचार वाली सत्‍ता आई है, आजकल 'नॉन-क्रिएटिव' लोग ताकतवर हो गए हैं. यह सुनकर थोड़ा कन्‍फ्यूजन हो सकता है. क्योंकि उसी समय रहमान देश की सबसे बड़ी फिल्मों (रामायण जैसी) का हिस्सा भी हैं. यानी सत्ता में नॉन-क्रिएटिव लोग हैं, लेकिन बड़ी फिल्‍मों में काम के लिए पहला फोन आज भी रहमान को ही जाता है. इसे ही शायद 'क्रिएटिव विक्टिमहुड' कहा जा सकता है. जो काम मिलने के बावजूद महसूस होती है.

Advertisement

जनता समझदार है… लेकिन डरावनी भी

रहमान यह भी कहते हैं कि जनता समझदार है और फिल्मों से प्रभावित नहीं होती. बहुत अच्छी बात है. लेकिन अगर जनता इतनी ही समझदार है, तो फिर छावा के 'बांटने' की चिंता क्यों? अगर लोग खुद फैसला कर सकते हैं, तो कलाकार को इतिहास दिखाने से डर क्यों? 

और दिलचस्प यह कि रहमान उन बहसों को लेकर चुप हो जाते हैं जहां औरंगजेब को महान बताने की कोशिशें होती हैं, या नागपुर में उपद्रव का जिक्र सिलेक्टिव तरीके से इग्‍नोर कर दिया जाता है. यानी, मेमोरी सिलेक्टिव है, और चिंता भी.

इतिहास 'क्रिंज' नहीं, यथार्थ

छावा कोई फिक्शन नहीं है. संभाजी के साथ औरंगजेब का सुलूक मराठा बखरों में तो है ही, वह फारसी इतिहास मासिर-ए-आलमगीरी और बाद की कॉलोनियल हिस्‍ट्री में भी दर्ज है. जब मुगल दरबार का कोई पात्र 'सुभानल्लाह' कहता है, तो वह स्क्रिप्‍ट की शरारत नहीं, ऐतिहासिक सत्‍य है. औरंगजेब के दौर के पात्र संस्कृत नहीं बोलेंगे. इसे सांप्रदायिक चश्मे से देखना इतिहास की नहीं, देखने वाले की समस्या है.

अगर छावा बंटवारा है, तो फिर मोहर्रम क्या है?

अगर छावा 'बांटती' है, तो मोहर्रम पर होने वाला सार्वजनिक मातम क्या कहलाएगा? जैसे संभाजी को औरंगजेब ने यातना देकर मारा, वैसे ही कर्बला में हजरत अली और उनके बेटों हसन और हुसैन की यातनापूर्ण शहादत हुई थी. जिसकी याद में निकले ताजिये, छाती पीटते लोग क्या समाज को विभाजित करते हैं? सऊदी अरब में इस पर रोक है, वहाबी-सलाफी विचारों वाले मुसलमान इसे बिद्दत (कुरान सम्‍मत नहीं) मानते हैं. तो क्या मातम भी अब 'डिवाइसिव परफॉर्मेंस' माना जाए?

Advertisement

यह सवाल असहज है, लेकिन जरूरी है. क्योंकि अतीत को अगर लगातार 'बांटने' के तराजू पर तौला गया, तो अंत में सिर्फ भूल ही बचेगी, जिसे शांति कहा जाएगा.

आखिर में एक बात और...

एआर रहमान एक महान कलाकार हैं. उनके इंटरव्‍यू से असहमत लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर उन्‍हें अपशब्‍द कहे जा रहे हैं. यह निंदनीय है. उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाना भी कतई स्‍वीकार्य नहीं. ये वही रहमान हैं जो बिना किसी फतवे की परवाह किए 'मां तुझे सलाम' गाते हैं, वंदे मातरम् को आवाज देते हैं और पूरे देश को एक सुर में बांधते हैं. छावा ने भी वही किया. हां, अगर इससे कोई बंटवारा हुआ है, तो वह मजहबों के बीच नहीं, जुल्म और जुर्रत के बीच हुआ है. और इतिहास अक्सर यही बंटवारा करता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement