शादी की तालिबानी सजा! गांववालों ने जोड़े से जुतवाया खेत, ओडिशा में क्रूरता की हदें पार

जानकारी के अनुसार, इस जोड़े ने हाल ही में सामुदायिक रीति-रिवाजों को दरकिनार करते हुए शादी की थी. बताया जा रहा है कि लड़का दरअसल लड़की की बुआ का बेटा है, जो गांव के पारंपरिक रीति-रिवाजों में शादी के लिए वर्जित रिश्ता माना जाता है.

Advertisement
ओडिशा में गांववालों ने एक जोड़े से खेत जुतवाया (Photo: AI-generated) ओडिशा में गांववालों ने एक जोड़े से खेत जुतवाया (Photo: AI-generated)

अजय कुमार नाथ

  • भुवनेश्वर,
  • 12 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

ओडिशा के रायगढ़ जिले के कंजामाझीरा गांव में सामाजिक परंपराओं के खिलाफ जाकर शादी करने वाले एक युवक-युवती को शर्मनाक और अमानवीय सजा दी गई. यह घटना कैमरे में कैद हो गई और अब इसका वीडियो लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इसे लेकर पूरे राज्य में आक्रोश है और सभी इस घटना की निंदा कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, इस जोड़े ने हाल ही में सामुदायिक रीति-रिवाजों को दरकिनार करते हुए शादी की थी. बताया जा रहा है कि लड़का दरअसल लड़की की बुआ का बेटा है, जो गांव के पारंपरिक रीति-रिवाजों में शादी के लिए वर्जित रिश्ता माना जाता है.

Advertisement

जोड़े से जुतवाया खेत

गांववालों की नजर में यह एक 'अपराध' था जिसकी सजा के तौर पर लोगों ने जोड़े को एक हल से बांध दिया, जिसे बैलों से खेत जुतवाने में इस्तेमाल किया जाता है. गांववालों ने जोड़े से खेत जुतवाया और यह पूरी घटना खुलेआम सभी के सामने हुई. बांस और लकड़ी से बने उपकरण को उनके कंधों पर लादकर उन्हें खेत में खींचवाया गया. 

गांव देखता रहा क्रूरता का तमाशा

लोग तमाशा देखते रहे लेकिन किसी ने भी इस क्रूरता को रोकने की कोशिश नहीं की. इस अपमानजनक और अमानवीय सजा के बाद, दोनों को गांव के मंदिर ले जाया गया, जहां तथाकथित 'शुद्धिकरण अनुष्ठान' कराए गए ताकि समुदाय के अनुसार इस 'अपवित्र विवाह' से उन्हें 'पवित्र' किया जा सके.

मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने बताया 'तालिबानी सजा'

मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने इसे 'तालिबानी सजा' करार देते हुए इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता का घोर उल्लंघन बताया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement